Sep 10, 2024, 02:05 PM IST

सफलता में बाधा होते हैं 8 तरह के लोग, बना लें दूरी

Nitin Sharma

आचार्य चाणक्य ने 20वीं सदी के बड़े विद्वान थे. उन्हें अर्थशास्त्र से लेकर समाजशास्त्र का बड़ा ज्ञान था. 

आचार्य ने चाणक्य नीति की रचना की थी. इसके अनुसार जीवन यापन करने वाला शख्स सफलता प्राप्त करता है. आचार्य ने जीवन में सफलता पाने के लिए कुछ लोगों से दूरी बनाने की सलाह दी है.

जो लोग झूठ बोलते है और धोखेबाज होते है. इनसे दूर रहना चाहिए. यह आपको मुश्किल में डाल सकते हैं.

ऐसे लोग जो हमेंशा आपकी खामियों को देखते है और खूबियों को नजरअंदाज करते है, इनसे दूर रहना ही बेहतर है.

कई लोगों में चुगली करने की आदत होती है और ये हमेंशा दूसरों के पीठ पीछे ही बोलना जानते है. ऐसे लोगों से भूलकर भी दोस्ती न करें.

बहुत से लोगों को छोटी-छोटी बातों पर भी गुस्सा आ जाता है. वह कई बार गलत काम कर देते हैं. इनसे दूर रहना ही बेहतर है.

कई लोग दूसरों की कामयाबी को देखकर मन ही मन में जलते रहते है और सामने से खुश होने का नाटक करते है, इनसे दूर रहना चाहिए.

जो लोग दूसरों के विचारों की परवाह नहीं करते और उनके साथ गलत करते है, ऐसे लोगों से दूर रहें.

कुछ लोगों का माइंड हमेशा नेगेटिव रहता है और वो पहले ही गलत सोचते है और दूसरों का माइंडसेट भी गलत करते है इनसे दूर रहना ही बेहतर है.