Sep 7, 2024, 04:50 PM IST

इन 2 चीजों को कभी भी बर्दाश्त न करें वरना घटने लगेगी आपकी कीमत

Ritu Singh

चाणक्य ने अपनी नीतियों में कई ऐसी चीजें बताई हैं अगर आप उसे मान लें तो आपकी सफलता, सम्मान और धन बढ़ता रहेगा.

चाणक्य ने सम्मान को लेकर भी कुछ बातें बताई हैं. चाणक्य के अनुसार अगर कोई व्यक्ति 2 चीजों पर चुप रहता है तो...

उसका सम्मान कहीं नहीं होता और उसकी कीमत बेवजह कम होने लगती है.

चलिए जाने वो 2 चीजें क्या हैं जिसे बर्दाश्त नहीं करना चाहिए. क्योंकि ये व्यक्ति की वेल्यू कम करती हैं.

सबसे पहली चीज है अपमान, किसी को भी अपना अपमान नहीं सहना चाहिए.

जो व्यक्ति अपना अपमान सहता है उसे लोग तिरस्कृत करते रहते हैं. और उसकी कीमत धीरे-धीरे लोगों की नजर में कम हो जाती है.

अपमान करने वाले को अपने स्तर पर जवाब देने से लोगों को आपके आत्मसम्मान की कद्र होती है.

दूसरी चीज है कहीं अगर आपको शर्मिंदा किया जा रहा तो उसका विरोध करें. क्योंकि शर्मिंदा भी अपमान की तरह ही है,

एक बार आप चुप रहे तो हर कोई आपका मजाक बनाएगा आपपर कटाक्ष करेगा, लेकिन आपने विरोध किया तो दूसरा ऐसे करने से बचेगा.