Jun 24, 2024, 09:00 AM IST

चाणक्‍य नीति बताती है ये 7 आदतें सफल लोगों में होती हैं 

Ritu Singh

हर कोई जीवन में सफल होना चाहता है लेकिन सभी हो नहीं पाते.

आचार्य चाणक्य की नीतियां बताती हैं कि हर सफल लोगों में 7 आदते जरूर होती हैं, जैसे- 

पढ़ने या सीखने का जुनून होना.

व्यवहार में मधुरता.

अपने लक्ष्य और योजना को गुप्त रखना

जल्दी उठना और काम को योजनाबद्ध करने की रणनीति.

बचत के साथ पैसे के निवेश का सही तरीका आना.

संपर्कों और रिश्तों का विस्तार करना.