Jul 9, 2024, 06:30 AM IST

चाणक्य से जानें किन लोगों के चलते नहीं मिल पाती सफलता

Ritu Singh

कई बार आप अपनी सफलता के लिए आश्वस्त होते हैं लेकिन अचानक से आपकी सारी आशाएं ध्वस्त हो जाती हैं.

जानते हैं ऐसा क्यों होता है? चाणक्य नीति में इसके पीछे कारण आपके ही आसपास के लोगों को बताया गया है.

असल में चाणक्य ने अपनी नीतियों में स्पष्ट किया है कि कुछ लोगों के साथ रहकर कभी भी सफलता नहीं मिलती और ऐसे लोग कौन हैं जान लें.

जिन लोग खुद के सिवाय हमेशा दूसरों में कमी निकालते हैं और आपके मुख पर अपने ही किसी दूसरे मित्र की बुराई करते हों.

वो दोस्त जो समय पड़ने पर हर बार आपका साथ नहीं देता या उसके अंदर स्वार्थ भावना है तो ये आपकी सफलता को रोकने का हर संभव प्रयास करेंगे.

ऐसे लोग जो हमेशा नकारात्मक बाते करते हैं निश्चित तौर पर आपके उत्साह को भी ठंडा कर देंगे.  

अगर आपके आसपास रहने वाले दो चेहरे वाले हों, यानी उनकी कथनी और करनी में फर्क हो तो आपको कभी ऐसे लोगों के साथ नहीं रहना चाहिए.

जो लोग आपके मुंह पर आपके काम की तारीफ न कर आपकी कमियों को निकालते हैं या आपकी मेहनत पर पानी डालते हैं, ऐसे लोग आपको कभी सफल नहीं होने देंगे.

जो लोग खुद तो काम नहीं करते लेकिन आपके काम की तरीफ से भी उनके मन में द्वेष आता है, ऐसे लोग आपके टांग खींचते रहेंगे.

अगर आप ऐसे लोगों को पहचान लिए हैं तो तुरंत इनसे दूरी बना लें क्योंकि ये सारे लोग आपके जीवन में सिर्फ कांटे बोएंगे.