Oct 26, 2024, 11:55 AM IST

Chanakya Niti: पुरुषों में हों ये 5 आदतें तो महिलाएं हो जाती हैं दीवानी

Nitin Sharma

आचार्य चाणक्य 20वीं सदी के महान विद्वान थे. उन्हें अर्थशास्त्र से लेकर समाजशास्त्र समेत कई शास्त्रों का बहुत ज्ञान था. 

आचार्य चाणक्य ने अपने नीति शास्त्र में जीवन को जीने के कई तौर-तरीके के बारें में भी बताया है. 

चाणक्य ने बताया कि पुरुषों में कौन से ऐसे गुण और आदतें हैं, जो महिलाओं को बेहद पसंद आती हैं. 

आचार्य चाणक्य के अनुसार, महिलाओं को शांत और सुलझे हुए पुरुष बेहद पसंद आते हैं. ऐसे लोगों को समाज में भी खूब मान-सम्मान मिलता है. महिलाए ऐसी आदत वाले व्यक्ति की तरफ आकर्षित होती है.

जो व्यक्ति मेहनती और ईमानदार होता है. ऐसे पुरुषों को भी महिलाएं बहुत पसंद करती है. पुरुष की इस आदत पर महिलाएं मोहित हो जाती हैं. 

चाणक्य नीति के अनुसार, जो पुरुष दूसरों की बात ध्यान सुनता है और केयर करता है. ऐसे लोगों पर हर कोई विश्वास करता है.महिलाएं ऐसे पुरुषों की कदर करती हैं.

चाणक्य ने अपनी नीति में बताया कि जो भी व्यक्ति प्यार के प्रति वफादार होता है. उस पुरुष को महिलाएं जान से ज्यादा चाहती हैं. अच्छे वैवाहिक जीवन के लिए हर पुरुष में इस गुण का होना बेहद आवश्यक है.

जो पुरुष कभी किसी से भेदभव नहीं करते हैं. हर किसी से कुशल व्यवहार करते हैं. ऐसे पुरुषों को महिलाएं दिल से प्रेम करती हैं.