Sep 25, 2024, 11:36 PM IST

भारत के इस शहर की साड़ियां दुनियाभर में हैं मशहूर

Rahish Khan

साड़ी इतना वर्सेटाइल और खूबसूरत आउटफिट है, जिसे शादी हो या फेस्टिवल महिलाएं हर ऑकेशन पर पहनना पसंद करती हैं.

यह स्पेशल लुक के साथ-साथ स्लिम, कॉन्फिडेंट और स्टनिंग दिखने में भी मदद करती है.

आज हम आपको भारत के एक ऐसे शहर की साड़ियों के बारे में बताएंगे, जो दुनियाभर में मशहूर हैं.

दरअसल, हम बात कर रहे हैं चंदेरी साड़ियों. चंदेरी मध्य प्रदेश के अशोक नगर जिले का एक शहर है.

चंदेरी की पहचान यहां की कशीदाकारी और बेस्ट डिजाइन फेब्रिक से बनी साड़ियों से होती है.

इस शहर में सूती धागे में रेशम और सुनहरी जरी में बुनाई करके चंदेरी साड़ियां बनाई जाती हैं.

चंदेरी साड़ियों का इतिहास बहुत पुराना रहा है. 1890 से भी पहले से हाथ से बुनकर यार्न से साड़ियां बनाई जाती थीं.

चंदेरी में तीन प्रकार की साड़ियां बनाई जाती हैं. इनमें शुद्ध रेशम, चंदेरी कपास और रेशम कपास से तैयार की जाती हैं.