आज खरना पूजा पर यहां से भेजें शुभकामनाएं, मिलेगा छठी मैया का आशीर्वाद
Aman Maheshwari
छठ के दूसरे दिन खरना पूजा की जाती है. खरना पूजा में छठी मैया को रोटी, गुड़ की खीर और फलों का भोग लगाया जाता है. आप यहां से खरना पूजा की बधाई दे सकते हैं.
ठेकुआ लाओ, लड्डू चढ़ाओ
गुण की खीर बना कर
छठी मैया के गुण गाओ
जय छठी मैया
खरना पूजा की शुभकामनाएं
हर ओर बिखरी है छठ पर्व की छटा निराली
छठ का ये महापर्व लाता है जीवन में खुशहाली
खरना पूजा की शुभकामनाएं
महापर्व छठ है आया
खुशियों की सौगात लाया
उल्लास सबके कण-कण में समाया
खरना पूजा की शुभकामनाएं
छठ का पर्व सबके लिए है खास
आप अपने लक्ष्यों को करें प्राप्त,
हमेशा बना रहे आपका जीवन खुशहाल,
बनी रहे छठी मैय की हमेशा कृपा
खरना पूजा की शुभकामनाएं
सूर्य देव को वंदन करें,
मन में श्रद्धा और स्नेह भरें,
छठ पूजा के शुभ अवसर पर,
दिल से एक-दूसरे को याद करें
खरना पूजा की शुभकामनाएं
फल-फूल, प्रसाद से भरी पूजा की थाली, उगते सूर्य की लाली
छठी मईया की कृपा से आपके जीवन में आए खुशहाली
खरना पूजा की शुभकामनाएं
जय हो सूर्य देव की, जय-जय हो छठी मैया की
छठ महापर्व और खरना की बहुत-बहुत बधाई
खरना पूजा की शुभकामनाएं
छठ का आज है पावन त्योहार,
सूरज की लाली मां का है उपवास,
जल्दी से आओ अब करो न विचार,
छठ पूजा का खाने तुम प्रसाद
खरना पूजा की शुभकामनाएं