Sep 1, 2024, 06:44 PM IST

तवायफों के श्रृंगार के लिए इस चीज़ को बनाने में सुबह से हो जाती थी शाम

Smita Mugdha

तवायफों के जीवन में श्रृंगार अहम होता था और वह दिन में कई घंटे इसमें बिताती थीं. 

मशहूर और रसूखदार तवायफ सजने-संवरने के लिए काफी महंगी और नायाब चीजें इस्तेमाल करती थीं. 

इनके कपड़े और जेवर बेशकीमती होते थे जिसे शहर और देश के आला दर्जे के कारीगर बनाया करते थे.

श्रृंगार में इस्तेमाल होने वाली सभी चीज़ें भी काफी एहतियात के साथ तैयार की जाती थीं और इस्तेमाल होती थी. 

तवायफों के श्रृंगार में फूलों का गजरा अहम होता था और अक्सर इसे तैयार करने में घंटों लगते थे.

खास मौके पर तवायफों के लिए गजरा तैयार करने के लिए शहर के सबसे सुंदर और महंगे फूल जुटाए जाते थे. 

तवायफों के लिए इन गजरों को तैयार करने में कभी-कभी सुबह से शाम हो जाती थी, क्योंकि इन्हें बहुत बारीकी से बनाना होता था.

श्रृंगार और सजना-संवरना तवायफों की जिंदगी में  बहुत महत्वपूर्ण होता था और इसमें भी उनकी कलात्मकता दिखती थी. 

तवायफों के कोठे पर रहने वाली कमसिन लड़कियों को कला के साथ ही सजने-संवरने की भी तालीम दी जाती थी.