Oct 21, 2024, 09:14 PM IST

स्मार्टफोन पर न लगाएं बैक कवर, होते हैं ये बड़े नुकसान

Meena Prajapati

अगर आप भी अपने स्मार्टफोन को सुरक्षित रखने के लिए बैक कवर लगाते हैं तो आज से ही बंद कर दें. 

स्मार्टफोन का बैक कवर फोन को कई तरह से नुकसान पहुंचाता है. आइए एक-एक करके जानते हैं. 

बैक कवर अगर अच्छी क्वालिटी का नहीं है तो उससे मोबाइल डिवास में हीटिंग की समस्या हो सकती है. 

फोन को करता है गर्म

फोन में हीटिंगी की समस्या होने पर फोन की परफोर्मेंस स्लो हो जाती है. फोन धीमा चलने लगता है.

फोन की परफोर्मेंस पर असर

बैक कवर से GPS, NFC और वायरलेस कनेक्टिविटी जैसे कंपोनेंट्स प्रभावित हो सकते हैं. 

सेंसटिव कंपोनेंट्स पर असर

सेंसटिव कंपोनेंट्स के प्रभावित होने से नेटवर्क की समस्या का सामना करना पड़ सकता है. 

नेटवर्क की समस्या

कुछ बैक कवर से कॉल की क्वालिटी और मोबाइल डेटा प्रभावित होता है. इन कवर से वायरलेस सिग्नल बाधित होता है.

वायरलेस सिग्नल बाधित

कुछ ब्रांड्स फोन के लिए स्पेशल कवर बनाते हैं, उन्हें खरीद सकते हैं. इससे अलग फोन खराब नहीं होगा.  

स्पेशल कवर करें इस्तेमाल

हो सके तो बिना कवर के फोन इस्तेमाल करें. इससे फोन में गंदगी और स्क्रैच नहीं आएंगे. 

गंदगी से बचें