Oct 31, 2024, 03:22 PM IST

पटाखों के धुएं से आंखों को बचाने के लिए अपनाएं ये टिप्स

Aditya Katariya

दिवाली पर पटाखों से निकलने वाले धुएं के कारण आंखों में जलन और खुजली जैसी समस्याएं आम हो जाती हैं.

आइए यहां जानें कि इन समस्याओं से कैसे बचा जा सकता है.

पटाखे जलाते समय हमेशा चश्मा पहनें. इससे आपकी आंखें धुएं और चिंगारियों से सुरक्षित रहेंगी.

पटाखे जलाने के बाद अपने चेहरे पर पानी का छिड़काव करें. इससे धूल और प्रदूषण से राहत मिलेगी.

जहां पटाखे जलाए जा रहे हों, वहां से कुछ दूरी पर रहें. धुएं वाले क्षेत्र से दूर रहकर आप अपनी आंखों को प्रदूषण से बचा सकते हैं.

अगर आंखों में जलन हो रही हो तो ठंडे पानी से धोएं. इससे आंखों की जलन और लालिमा कम हो जाएगी.

आंखों पर आइस पैक रखने से जलन कम होती है. आप बर्फ के टुकड़ों को एक कपड़े में लपेटकर आंखों पर रख सकते हैं.

Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.