Sep 11, 2024, 09:26 PM IST

पानी के नाम से कांपता था ये राजा, जिंदगी में सिर्फ 3 बार नहाया 

Rahish Khan

दुनिया में ऐसे कई महान शासक हुए जिनकी जिंदगी के किस्से काफी रोचक रहे हैं.

इनमें से एक फ्रांस के लुई चौदवें (Louis XIV) थे, जिन्होंने सबसे लंबा शासन किया था.

‘सन किंग’ के नाम से मशहूर लुई XIV ने 1643 से 1715 तक फ्रांस पर राज किया.

लुई युद्ध लड़ने और विरोधियों को मात देने में तो बहादुर था, लेकिन पानी से बहुत डरता था.

कहा जाता है कि वह अपनी पूरी जिंदगी में सिर्फ तीन बार ही नहाया था. वह पानी से खौफ खाता था.

उस दौर में फ्रांस में माना जाता था कि पानी से बीमारी फैलती है. इसलिए जितना कम नहाएंगे सुरक्षित रहेंगे.

कहा जाता है कि इसी डर से Louis XIV ने पूरे जीवनकाल में सिर्फ 3 बार ही स्नान किया था.

हालांकि, खुद और महल को सुगंधित रखने के लिए वह दिनभर इत्र का छिड़काव करता था.