Aug 24, 2024, 09:38 AM IST

गौर गोपाल दास की ये 5 बातें बदल देंगी आपका जीवन

Nitin Sharma

मोटिवेशनल और धार्मिक गुरू, गौर गोपाल दास ने लोगों को कई ऐसी बातें बताई है, जिन्हें अपनाकर आप सफ़लता प्राप्त कर सकते है.

यह आपके जीवन में सकारात्मकता लाने के साथ ही लक्ष्य प्राप्त करने में मदद करेंगी. 

गौर गोपाल दास कहते हैं कि अपनी जिंदगी को मोमबत्ती की तरह जियो, मोमबत्ती लास्ट तक लोगों को रोशनी देने का काम करती है.

दूसरों की सफलताओं को देखकर ईर्ष्या की भावना मत रखो, बल्कि खुद सफलता प्राप्त करने की कोशिश करो. 

आपकों जिस काम को करने में अच्छा लगता है. वहीं काम करें. अपने काम को बोझ नहीं बल्कि खुशी से करें.

आपकी मेहनत, लग्न और काम के प्रति जिम्मेदारी और आपके रवैये पर आपकी तरक्की निर्भर करती है.

जैसे आप एक ही जोक को सुनकर हमेशा उस पर स्माइल नहीं कर सकते. ऐसे ही एक समस्या पर बार बार रोना नहीं चाहिए.

हमेशा अपनी लाइफ का एक टारगेट सेट करके चले, किसी को खुश करने के लिए नहीं बल्कि अपने लिए काम करें.

अपने जीवन के लक्ष्य के लिए काम करें. किसी की वाह-वाही के लिए नहीं. अपनी जिंदगी खुद के लिए जिएं, किसी को खुश करने के लिए नहीं.