Oct 3, 2024, 12:13 AM IST

शादी के बाद महिलाएं सबसे ज्यादा गूगल पर सर्च करती हैं ये 5 चीज

Kuldeep Panwar

भागमभाग वाली जिंदगी में खाना मंगाने से लेकर टैक्सी बुलाने तक सब काम ऑनलाइन हो रहा है. अपनी समस्याओं के जवाब भी ऑनलाइन तलाशे जा रहे हैं.

समस्या चाहे जैसी भी हो, लोग गूगल सर्च पर जवाब तलाशते हैं. अब एक अनूठी स्टडी में शादीशुदा महिलाओं को लेकर अनोखी जानकारी मिली है.

इस स्टडी में सामने आया है कि शादी के बाद ज्यादातर महिलाएं छोटी-छोटी समस्याओं के जवाब मां-सास से ना पूछकर गूगल से पूछ रही हैं.

इस स्टडी में वे पांच समस्याएं भी बताई गई हैं, जिनके जवाब नई-नई शादी वाली महिलाएं गूगल सर्च में तलाशने की कोशिश कर रही हैं.

महिलाएं गूगल से सबसे पहला सवाल ये पूछती हैं कि पति से बात मनवाने के लिए क्या करना चाहिए यानी पति को कैसे बस में किया जाए.

महिलाएं पति से बात मनवाने को गूगल पर उसे खुश रखने के उपाय तलाशती हैं, जिनमें सबसे ऊपर उसके पसंदीदा खाने की रेसिपी होती है.

गूगल से दूसरे सवाल में महिलाएं सेक्स में कैसे गर्भ से बचा जाए. गर्भधारण की सही उम्र क्या हो. बच्चे पैदा करने का सही महीना क्या है आदि पूछती हैं.

शादी के बाद महिलाएं पति की पसंद-नापसंद समझने में भी गूगल की मदद लेती हैं यानी उसे कैसे कपड़े पसंद हैं या कैसा खाना पसंद है?

गूगल सर्च में महिलाएं जो चौथी बात सबसे ज्यादा सर्च करती हैं, वो है शादी के बाद पति की फैमिली के साथ अच्छे रिलेशन किस तरह बनाएं.

भारत विभिन्नताओं का देश है. इस कारण शादी के बाद महिलाएं इसमें भी गूगल की मदद लेती हैं कि उनके इलाके और पति के इलाके की धार्मिक प्रथाओं में क्या अंतर है?

DISCLAIMER: यह पूरी जानकारी सामाजिक और धार्मिक मान्यताओं व आस्थाओं पर आधारित है. इसकी सत्यता की पुष्टि DNA Hindi नहीं करता है.