Nov 5, 2024, 04:35 PM IST
चेहरे पर निखार लाने के लिए अक्सर महिलाएं कई तरह के महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती है, हालांकि कुछ महिलाएं इसके लिए घरेलू नुस्खा अपनाती हैं.
ताकि स्किन पर किसी तरह का साइड इफेक्ट न हो, जो अक्सर बाजार में मिलने वाले केमिकल से भरे ब्यूटी प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल के कारण देखने को मिलता है.
आज हम आपको ऐसे ही एक घरेलू नुस्खे के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आप त्वचा पर निखार ला सकती हैं. आइए जानें इस आसान नुस्खे के बारे में...
त्वचा पर घी लगाने से दाग-धब्बों को कम करने, पिगमेंटेशन हटाने के साथ त्वचा में निखार लाने में मदद मिलती है और रिंकल्स, फाइन लाइन जैसी समस्याएं दूर होती हैं.
दरअसल, हम बात कर रहे हैं घी की, जो स्किन के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है. इससे स्किन हाइड्रेटेड रहती है और स्किन को पोषण भी मिलता है.
इतना ही नहीं इससे एजिंग को कम करने, सूजन को दूर करने के साथ फटे होंठों की समस्या को भी दूर किया जा सकता है. इसे लगाने से पहले अच्छी तरह से फेसवॉश करें.
इसके बाद चेहरे पर घी लगाने से पहले गुलाब जल लगाएं और कुछ देर के लिए छोड़ दें और फिर इसके 1 घंटे बाद चेहरे को साफ करके घी का इस्तेमाल करें.
Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.