Jun 27, 2024, 08:09 AM IST

Hair Fall: झड़ते बालों पर लगाम लगाएगा इस चीज का सही इस्तेमाल

Aman Maheshwari

बालों का झड़ना, टूटना अक्सर लोगों को परेशान करता है. अगर आप बालों के झड़ने से परेशान हैं तो दही का इस्तेमाल इसे कम करने के लिए कर सकते हैं.

आप बेजान और गिरते बालों को दही से पोषण दे सकते हैं. दही से बने हेयर मास्क का इस्तेमाल बालों को झड़ने से रोकता है और नए सिरे से बाल भी उगते हैं.

दही, नींबू और शहद को मिक्स करके आप हेयर मास्क तैयार कर सकते हैं. इसके लिए 2 चम्मच दही, 1 चम्मच शहद और 1 चम्मच नींबू का रस मिलाकर लगाएं

दही के साथ एलोवेरा जेल मिलाकर आप हेयर मास्क तैयार कर सकते हैं. इसके लिए दही, एलोवेरा जेल, शहद और जैतून को तेल को बराबर मात्रा में मिलाकर लगाएंं.

प्याज का रस बालों के लिए अच्छा होता है. आप दही में 5-6 चम्मच रस मिलाकर स्कैल्प पर लगाएं. इससे आपको फायदा मिलेगा.

बालों के लिए नारियल का तेल बहुत ही अच्छा होता है. आप दही में थोड़ा सा नारियल तेल मिक्स करके बालों पर लगा सकते हैं. इससे मालिश करने से फायदा होगा.

Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.