Mar 23, 2024, 11:39 AM IST
कल होली है.ऐसे में आपके ऑफिस या कॉलोनी में होली पार्टी का आयोजन होगा.
होली पार्टी में पानी और रंगों की वजह से आपका मेकअप खराब हो सकता है.
होली पार्टी के लिए आप वाटरप्रूफ मेकअप कर सकती है.
मेकअप करने से पहले 5-10 मिनट के लिए चेहरे पर बर्फ लगाएं. ऐसा करने से मेकअप देर तक टिका रहेगा.
मेकअप को सेट करने के लिए मैट कॉम्पैक्ट का इस्तेमाल करें.
ऑयली फाउंडेशन, हैवी मॉइश्चराइजर और क्रीम वाले मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल न करें.
फाउंडेशन की जगह सिर्फ फेस पाउडर का इस्तेमाल करें.
होली पार्टी में काजल की जगह वाटरप्रूफ मस्कारा और आई लाइनर लगाएं.
क्रीम आईशैडो की जगह पाउडर वाला आईशेडो लगाएं.
ग्लॉसी या क्रीमी लिपस्टिक की जगह मैट लिपस्टिक लगाएं. इससे लिपस्टिक देर तक टिकी रहेगी.