Jul 26, 2023, 11:58 AM IST

Eye Flu हो जाए तो अपनाएं ये 5 घरेलू नुस्खे, तुरंत मिलेगा आराम 

Abhay Sharma

हाल ही में दिल्ली समेत देश के कई अन्य इलाकों में बारिश और बाढ़ के कारण कई तरह की बीमारियों का खतरा बढ़ गया है. इससे आंखों से जुड़ी समस्याएं भी तेजी से फैल रही हैं.

बता दें कि, पिछले कुछ दिनों में आई इंफेक्श के मामले तेजी से बढ़ें हैं. ऐसे में आज हम आपको 5 ऐसी होम रेमेडी के बारे में बताएंगे जिससे आप इस समस्या से निजात पा सकते हैं. 

दूध और शहद: इसके लिए बराबर मात्रा में दूध और शहद मिलाएं और इससे आंखों को धोएं. इनसे संक्रमण से राहत मिलेगी. 

बर्फ की सिंकाई: बर्फ से सिंकाई करने से भी आई इंफेक्श की समस्या से राहत मिलती है. इससे संक्रमित आंखों की सिंकाई करें.

एप्पल विनेगर:  इसके लिए सिरके को पानी में मिलाकर इससे आंखों को धोएं. इससे जल्द ही आपको राहत मिलेगी. 

गर्म पानी की सिंकाई: आंखों का ये संक्रमण तेजी से एक दूसरे में फैलता है. इसलिए दिन में 3 से 4 बार हल्के गर्म पानी से आंखों की सिंकाई करें और संक्रमित लोगों से दूर रहे.

तेल से सिंकाई: बता दें कि गुलाब, लेवेंडर और कैमोमाइल के तेल से आंखों की सिंकाई करने से इस समस्या से निजात मिलता है.