Sep 4, 2024, 11:40 AM IST

कोबरा वाइन कैसे बनती है? आायुर्वेदिक दवा की तरह करती है काम 

Ritu Singh

कोबरा सबसे खतरनाक माना गया है लेकिन इससे बनी वाइन कहीं ज्यादा फायदेमंद है.

कोबरा वाइन किन रोगों की दवा है और इसे कैसे बनाते हैं चलिए जानें. ये वाइन कई महीनों या सालों में तैयार होती है.

आयुर्वेदिक इसलिए होती है क्योंकि इसमें कई तरह की जड़ी-बूटियां और मसाले भी मिलाए जाते हैं.

एक बोतल में कोबरा को बंद कर दिया जाता है और उसमें चावल की शराब मिक्स कर दी जाती है.

इथेनॉल के कारण कोबरा का जहर खत्म हो जाता है, इसके बाद इसमें कई जड़ी-बूटियां भी मिलाई जाती हैं. 

फिर इसे कई महीनों या सालों के लिए फर्मेंट होने के लिए छोड़ दिया जाता है.

फिर इसमें मसाले जैसे दालचीनी, लौंग, जायफल जैसे कई गर्म मसाले भी मिलते हैं.

इस वाइन का रंग हल्का पीला होता है, ये वाइन मीठी और मसालेदार होती है.क्योंकि इसमें शहद भी होता है.

ये वाइन मर्दाना ताकत बढ़ाने से लेकर, अत्यधिक पसीना, बालों का झड़ना, शुष्क त्वचा की समस्या को भी दूर करती है. 

पारंपरिक चिकित्सा में इसे टॉनिक के रूप में देखा जाता है. चीन, जापान, कंबोडिया, कोरिया, लाओस, ताइवान, वियतनाम और थाईलैंड में यह सड़कों के किनारे मिल जाएगी.