May 21, 2024, 06:41 AM IST

कितना घातक है ब्लड शुगर का 400 के पार जाना?

Ritu Singh

डायबिटीज खाने के बाद अगर ब्लड शुगर लेवल 180 mg/dl तक जा सकता है लेकिन

ये अगर 300 या 400 पार जाने लगे तो इमरजेंसी सेचुएशन मानी जाती है.

जब खून में शुगर लेवल बहुत ज्यादा होता है तब शरीर में कीटोएसिडोसिस (ketoacidosis) का जोखिम कई गुना बढ़ जाता है. 

जिससे खून में एसिड यानी कीटोन का निर्माण बढ़ने लगता है. अगर इस स्थिति में पीएच लेवल भी कम हो जाए तो ये जानलेवा हो सकता है.

इससे किडनी, हार्ट और आंखों को बहुत नुकसान होता है.  खून में एसिड ज्यादा बनने से आंखों की नसों से खून भी निकल सकता है. 

जब ब्लड शुगर लेवल 300 या 400 mg/dl हो जाए तो बहुत ज्यादा प्यास लगती है. इसमें बार-बार पेशाब लगता है.

इसके अलावा बहुत अधिक कमजोरी, बेचैनी, देखने में दिक्कत, कंफ्यूजन, पेट में दर्द, सांसों से फ्रूट जैसा स्मेल जैसी शिकायतें बढ़ने लगती है. 

 मरीज को इंसुलिन थेरेपी देते हैं और शरीर में जमा हुए हानिकाकर फ्लूड और इलेक्ट्रोलाइट्स को बदल देते हैं.

इस स्थिति से बचने के लिए खाने से आधे घंटे पहले कम से कम 300 ग्राम सलाद खाएं, फिर प्रोटीन वाली चीजें और सबसे अंत में रोटी आदि लें. 

जामुन के बीज, मेथी, करेले का सूखा पाउडर सब पीसके रख लें और उसे पानी के साथ फांक लें. ऐसा सुबह के समय करें.