Aug 31, 2024, 02:51 PM IST

कैसे तलाश करें वॉशरूम में छिपा Spy Camera

Kuldeep Panwar

आंध्र प्रदेश के  कृष्णा जिले के एसआर गुडलावलेरू इंजीनियरिंग कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल के वॉशरूम में स्पाई कैमरे से वीडियो बनाने की घटना हुई है.

इस घटना के बाद महिला सुरक्षा से जुड़ा ये बड़ा मुद्दा फिर चर्चा में आ गया है. आपको भी पब्लिक प्लेस पर सावधान रहने की जरूरत है.

यदि आप ये सोच रही हैं कि पब्लिक प्लेस पर हिडन या स्पाई कैमरे का पता कैसे लगाया जाए तो चलिए हम आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं.

पब्लिक टॉयलेट या चेंजिंग रूम में जल्दबाजी ना करें. पहले अपने चारों तरफ के सामान को ध्यान से देखकर कैमरा तलाशने की कोशिश करें.

किसी जगह सीलिंग पर लगे आग की सूचना देने वाले स्मोक डिटेक्टर्स या दरवाजे के रोशनदान में हिडन कैमरा छिपाने के चांस ज्यादा होते हैं.

वॉशरूम में लगे टिश्यू बॉक्स, बाथटब का सिंक, वॉसबेसिन का निचला हिस्सा ऐसी जगह होती हैं, जहां आसानी से स्पाई कैमरा छिपा सकते हैं.

बाथरूम के शॉवर, नल या टॉयलेट सिस्टन और यहां तक कि टॉयलेट सीट के अंदर भी स्पाई कैमरा छिपाया जा सकता है. इनकी जांच करें.

वॉशरूम हों या चेंजिंग रूम, खास तरह के मिरर के पीछे हिडेन कैमरा लगाकर उसके आरपार वीडियो बनाया जा सकता है. यह दिखता नहीं है.

मिरर को चेक करने के लिए उस पर उंगली रखें यदि रिफ्लेक्शन और रियल फिंगर के बीच गैप नहीं है तो यह हिडेन कैमरे वाला मिरर है.

कई कैमरे नाइट विजन में काम करते हैं. यदि वॉशरूम या होटल रूम में अंधेरा कर दें तो इनमें लाल या हरी LED जलती है, जो दिख जाएगी.

कई मोबाइल ऐप भी स्मार्ट फोन के आसपास का एरिया स्कैन करके स्पाई कैमरे का पता लगाते हैं. इन्हें प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. 

यदि वॉशरूम, होटल रूम या चेंज रूम में फोन कॉल करने पर आपके सिग्नल ब्रेक हो रहे हैं तो यह वहां लगे स्पाई कैमरे के कारण हो सकता है.