Jun 2, 2024, 09:31 AM IST

ये नुस्खा मच्छरों के डंक से दिलाएगा राहत, घर में नहीं टिकेगा एक भी मॉस्किटो

Ritu Singh

डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया का सीजन शुरू हो गया है और मच्छरों की तादात भी बढ़ने लगी है.

इन बीमारियों के खतरे से बचना है तो एक ही तरीका है मच्छरों से बचना, घर और बाहर क्या सावधानी बरतें जा लें.

घर में मछरों से बचने के लिए पानी एकत्र न होने दें और घर में नीम, कपूर और लौंग को जलाकर धुंआ करते रहें.

इसके अलावा आप मॉस्किटो रिप्लेसमेंट की खाली बोतल में लौग और लेमनग्रास एसेंशियल आयल में  कपूर मिलाकर जलाए रखें.  

अगर बाहर जा रहे तो पूरे शरीर के कपड़े से ढक कर रखें और खुले स्किन पर कोई भी तेज गंध वाला एसेंशियल आयल की बूंदे लगा लें.

आप चाहें तो लौंग और कपूर को गर्म तेल में डाल कर छान लें और इसे भी स्किन पर लगा दें. मच्छर इसकी महक से पास नहीं आएंगे.

पिपरमिंट ऑयल को मच्छर काटने वाली जगह पर लगा देंगे तो खुजली और जलन भी दूर होगी और दूसरे मच्छर अटैक करने से बचेंगे.

ध्यान रहे तेज गंध से मच्छर दूर रहते हैं इसलिए कोई भी तेज खुशबूदार चीजें लगाएं और घर में छिड़ते रहें.