Oct 25, 2024, 09:16 AM IST

बिस्तर में हो गए हैं खटमल, इन 4 चीजों के इस्तेमाल से मिलेगा छुटकारा

Aman Maheshwari

बिस्तर और गद्दे में कई बार खटमल हो जाते हैं इनकी वजह से चैन की नींद भी नहीं आ पाती है. खटमल की वजह से खुजली होती रहती है.

अगर आप बिस्तर में खटमल होने की वजह से परेशान हैं तो इसके लिए देसी उपाय कर सकते है. यहां बताए 4 तरीकों से आप खटमल से छुटकारा पा सकते हैं.

आपके जिस कपड़े, तकिए और बिस्तर में खटमल हैं उन्हें खोलते हुए पानी में डाल दें. खौलता हुआ पानी खटमल को खत्म कर देगा.

खटमल पुदीने की गंध से भी दूर भागते हैं. आप बिस्तर पर गंदे के नीचे पुदीने के पत्तों को रख दें. ऐसा करने से खटमलों से छुटकारा पा सकते हैं.

खटमलों की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए बिस्तर पर बेकिंग सोडा डालें फिर थोड़ी देर बाद इसे साफ कर दें.

नीम की पत्तियों से सभी तरह के कीड़ों को दूर कर सकते हैं. इन पत्तियों की गंध से खटमल भगा सकते हैं. नीम की पत्तियों को खटमल वाली जगह पर रख दें.

Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है. इस पर अमल करने से पहले विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लें.