Jun 19, 2024, 11:25 AM IST
छिपकली घर में नहीं आएगी नजर अगर आजमा लेंगे ये नुस्खा
Ritu Singh
छिपकलियां अवांछित मेहमान हैं और आप उनसे छुटकारा पाने के लिए परेशान हैं तो आपके लिए कुछ नुस्खे बहुत कारगर होंगे.
छिपकली को घर से भगाने का नुस्खा जानने से पहले ये जान लें कि छिपकली किन चीजों से आकर्षित होती है.
बचे हुए खाने की गंध छिपकलियों को आकर्षित करती है. इसलिए खाना रेफ्रिजरेटर में रखें और किचन को साफ रखें.
यदि कमरे का तापमान अधिक है, तो छिपकलियां अंदर आ सकती हैं, इसलिए दरवाजा बंद रखें.
तो अब जान लें घर पर छिपकलियों से कैसे छुटकारा पाएं?
जिन क्षेत्रों में आपको छिपकलियां मिलती हैं, वहां पानी और काली मिर्च का मिश्रण स्प्रे करें. काली मिर्च की जगह लाल मिर्च पाउडर भी ले सकते हैं.
लहसुन और प्याज में बहुत तेज़ गंध होती है जो छिपकली की इंद्रियों पर हमला करती है और उनसे छुटकारा दिलाएगी. इसे पीसकर पानी में मिलाकर स्प्रे बना लें.
छिपकलियां नेफ़थलीन बॉल की तेज़ गंध को बर्दाश्त नहीं कर पातीं, इसलिए जहां छिपकली आए वहां इस गोली को डाल दें या इसका स्प्रे कर दें.
लेमनग्रास एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंद ही छिपकलियों को दूर भगा देगी और घर में ये एंट्री ही नहीं करेंगी.
घर में छिपकली पर कॉकरोच मारने वाले स्प्रे को छिड़क दें. वह भाग जाएगी.
Next:
खाने से पहले या बाद में, कब पीनी चाहिए शराब
Click To More..