Nov 10, 2024, 04:26 PM IST
ऑयली स्किन की समस्या बेहद आम है और आज हर दूसरा व्यक्ति इस समस्या से जूझ रहा है, आमतौर पर स्किन में बहुत ज्यादा पसीना आने या फिर तेल से ये समस्या हो जाती है.
इसके कारण लोगों को पिंपल्स जैसी स्किन से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इससे आप अगर छुटकारा पाना चाहते हैं तो इन उपायों को अपनाकर जरूर देंखें.
इसके लिए अंडे में नींबू मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें और फिर इसे चेहरे पर लगाएं, यह चहरे से अतिरिक्त तेल को हटाकर आपकी स्किन को ग्लोइंग बनाता है.
इस समस्या को दूर करने के लिए मुलतानी मिट्टी को गुलाब जल के साथ मिलाकर चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद धो लें, इससे फायदा जल्द दिखेगा.
चेहरे के अतिरिक्त तेल को हटाने के लिए चेहरे पर दही लगाकर 15 मिनट तक छोड़ दें और फिर इसे ठंडे पानी से चेहरा धो लें. इससे चेहरा साफ हो जाएगा.
इसके लिए रात में सोने से पहले खीरे के टुकड़ों को चेहरे में रब करें और फिर सुबह-सुबह सादे पानी से फेस को धोएं. इससे पिंपल्स की समस्या भी दूर होगी.
इसके लिए आलू का रस निकालकर चेहरे पर लगाएं और फिर इसे सूखने दें, या फिर चाहें तो आलू को पीसकर चेहरे पर फेस पैक की तरह लगा सकते हैं.
इन उपायों को अपनाने के साथ चेहरे से अतिरिक्त तेल को हटाने के लिए इन सिंपल स्टेप्स को जरूर फाॅलो करें, इससे आपको जल्द ही फायदा मिलेगा.
Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.