Dec 3, 2023, 02:35 PM IST

चूहों ने घर में मचा रखा है आतंक, इन 5 टिप्स से बिना मारे ही मिलेगा छूटकारा

Aman Maheshwari

घर में चूहे होने पर यह बहुत ही परेशान करते हैं. चूहे कपड़ों और सामान को कुतर देते हैं. आप इन चूहों से बिना मारे ही छुटकारा पा सकते हैं.

आइये आपको बताते हैं कि घर से चूहों को कैसे भगा सकते हैं. इसके लिए आपको यहां बताएं टिप्स को फॉलो करना होगा.

चूहों को भगाने के लिए पुदीने का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसकी पत्तियों को या पुदीने के पाउडर को वहां रख दें जहां चूहे आते जाते हैं. इसकी गंध से चूहे भाग जाएंगे.

तेज पत्ते की तीखी महक को चूहे बर्दाश्त नहीं कर पाते हैं और भाग जाते हैं. आप तेज पत्ते को चूहे भगाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.

प्याज का इस्तेमाल भी चूहों को घर से भगाने के लिए कर सकते हैं. प्याज का टूकड़ा काटकर चूहे के बिल के पास रख दें ऐसे में वह घर से भाग जाएगा.

फिनाइल की गोलियों की गंध से भी चूहों को घर से भगा सकते हैं. इसकी तेज गंध से चूहे तुंरत घर से भाग जाएंगे. फिनाइल गोलियों के साथ ही तंबाकू का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.

फिटकरी को पानी में मिला लें और इससे उस जगह स्प्रे करें जहां चूहे आते हैं. ऐसे में चूहों को घर से भगा सकते हैं. इसी प्रकार पेपरमिंट स्प्रे से भी चूहे भगा सकते हैं.