Jul 16, 2024, 09:22 AM IST

इनसिक्योर लोगों में दिखती हैं ये आदतें

Ritu Singh

अत्यधिक असुरक्षित लोगों के अंदर कुछ आदते होती हैं जो उन्हें न केवल परेशान करती हैं बल्कि दूसरे भी इससे परेशान होते हैं.

आप ये कुछ लक्षणों के जरिये जान सकते हैं कि इनसिक्योर लोगों में क्या आदत होती है.

ऐसे लोग कभी आंख मिलाकर बात नहीं करते. ये नीचे या दूसरी तरफ देखते हैं.

वे इस बात को लेकर अत्यधिक चिंतित रहते हैं कि दूसरे लोग उनके बारे में क्या सोचते हैं.

उनके अंदर हर बात को लेकर एक संशय होता है. ये शक बहुत ज्यादा करते हैं.

वे स्वयं को अधिक महत्वपूर्ण दिखाने के लिए अन्य लोगों को नीचा दिखाते हैं.

ऐसे लोग बराबर किसी न किसी के कहने के बाद या आदेश के बाद ही कोई काम करते हैं, खुद से किसी काम की पहल नहीं करते.

ये दूसरे की तारीफ सुनकर असहज होते हैं और कई बार खुद की तारीफ को भी लोगों की चाल समझते हैं.

ये लोग अकसर दूसरों के ही नहीं, अपने बारे में भी मनगढ़ंत बातें करते हैं. झूठ बोलते हैं.

इनके अंदर अहंकार बहुत होता है. ईगो के चलते इनके संबंध बेहतर किसी से नहीं रहते.

ये दूसरों की तरह बनने का प्रयास करते हैं लेकिन खुद की आदतों को कभी गलत नहीं मानते.

ये लोग भीड़-भाड़ वाली जगहों या लोगों से मिलने से कतराते हैं. 

इन्हें खुद में कई कमियां लगती है. ये किसी से होने पर चिढ़ जाते हैं.