Oct 17, 2024, 02:38 PM IST

कैसे बांधते हैं मुट्ठी? जानें क्या कहती है माइंड साइकोलॉजी 

Ritu Singh

आपका मुट्ठी बंद करने का तरीका आपके या आपके साथी के मन के बारे में बता सकता है. 

 यहां दी गई 3 तरह की मुट्ठी बंद करने की स्टाइल में आपका स्टाइल कौन सा है, पहले ये तय कर लें.

 फिर जानेंगे कि इन 3 तरीके से मुट्ठी बंद करने वाले की सोच या व्यवहार कैसा है है.

 खुले दिल की मुट्ठी कहा जाता है ये स्टाइल. इसमें अंगूठा आपकी तर्जनी उंगली पर मुट्ठी में टिका होता है, आप दयालु और उदार होते हैं.  

 आपकी उदारता आपको उन लोगों के लिए कमज़ोर बनाती है जो आपका फ़ायदा उठाना चाहते हैं.

चार्मर्स फिस्ट-क्या आप मुट्ठी बांधते समय अपने अंगूठे को अपनी उंगलियों से ढकना पसंद करते हैं? तो आपका व्यक्तित्व बहुत ही प्यारा और मनोरंजक है. 

 आप दूसरों के लिए आकर्षक हैं और उन्हें आपके आस-पास रहना पसंद है. 

रचनात्मक मुट्ठी उसे कहा जाता है जिसमें आप अपनी मुट्ठी बंद करके अंगूठे को सभी अंगुलियों से दबा देता है. ऐसे लोग अंतर्मुखी होते हैं. 

अंतर्मुखी लोग अकेले समय बिताना पसंद करते हैं और अक्सर अपने विचारों या भावनाओं को निजी रखते हैं.