Mar 19, 2024, 12:14 PM IST

Infection से बचना है तो होली खेलने से पहले स्किन पर लगाएं ये चीजें

Abhay Sharma

होली के मौके पर बाहर रंग खेलने से पहले कुछ बातों का खास ध्यान रखना बहुत ही जरूरी है, क्योंकि कई बार रंगों की वजह से इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है.

ऐसे में अगर आप इन चीजों को लगाकर होली खेलेंगे तो इससे रंगों का प्रभाव स्किन पर नहीं पड़ेगा. आइए जानते हैं इनके बारे में...

होली खेलने से पहले स्किन पर नारियल का तेल पूरी त्वचा पर लगा लें. इससे स्किन पर रंग या गुलाल का असर नहीं होगा और इंफेक्शन का खतरा कम होगा. 

इसके अलावा आप स्किन पर एलोवेरा जेल भी लगा सकते हैं, यह स्किन को मॉइस्चराइज करता है और त्वचा को इंफेक्शन से बचाता है. 

अगर आप होली खेलने जा रहे हैं तो अपने पास वेट वाइप्स जरूर रखें. इससे आप स्किन को तुरंत साफ कर सकते हैं, जिससे रंग का असर कम होगा. 

साथ ही होली खेलने से पहले आप पूरी बांह के कपड़े पहनें, इससे रंग सीधे स्किन पर नहीं पड़ेंगे, जिससे आपको स्किन से जुड़ी समस्या से बचाव होगा. 

Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.