Nov 8, 2024, 08:44 PM IST
हाइपरपिगमेंटेशन त्वचा से जुड़ी एक आम समस्या है, जिसके कारण चेहरे, हाथों, पैरों या शरीर के अन्य हिस्सों पर काले धब्बे या पैच उभर आते हैं.
अगर आप भी हाइपरपिगमेंटेशन की समस्या से परेशान हैं तो इससे छुटकारा पाने के लिए इन आसान उपायों को अपना सकते हैं, इसका जल्द असर दिखेगा..
हाइपरपिगमेंटेशन से बचाव के लिए सनस्क्रीन का उपयोग करें और तेज धूप, खासतौर से सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे के बीच बाहर जाने से बचें.
इसके अलावा टोपी और धूप का चश्मा पहनें, इसके लिए कहीं बाहर हों तो चौड़े किनारे वाली टोपी और धूप का चश्मा पहनने से फायदा होगा.
वहीं त्वचा को हल्का करने वाली क्रीमों का उपयोग करके हाइपरपिगमेंटेशन को रोका जा सकता है या इस समस्या को कम किया जा सकता है.
अगर आप भी हाइपरपिगमेंटेशन की समस्या से परेशान हैं तो इन बातों का ध्यान रखें, इससे आपको जल्द ही इससे छुटकारा मिल जाएगा.
हालांकि अगर आपको ये समस्या काफी समय से है और ठीक नहीं हो रही है तो तुरंत किसी स्किन एक्सपर्ट से सलाह लें.
Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.