Jul 2, 2024, 04:22 PM IST

व्हाइट हेयर का सुपर सॉल्यूशन है ये परमानेंट हर्बल हेयर डाई, घर पर बना लें

Ritu Singh

अगर आपके सफेद बाल कलर लगा-लाग कर और सफेद हो रहे तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं.

घर पर ही आप अपने सफेद बालों को बिना नुकसान पहुंचाए कैसे काला करें और वह भी परमानेंट, चलिए उसका नुस्खा बताएं.

सफेद बालों को काला या ब्लैकिश-ब्राउन रंग आप केवल दो हरी पत्तियों के पाउडर से ही दे सकते हैं.

बस इस पाउडर से डाई बनाते हुए कुछ बातों का ध्यान रखना होगा.

इसके लिए मेहंदी पाउडर को चाय और कॉफी के पानी में पहले 6 घंटे के लिए भीगो दें और फिर इसमें इंडिगो पाउडर मिक्स करें.

इंडिगो को हल्के गुनगुने नमक मिले पानी में घोलकर मेहंदी में तुरंत मिलाकर केवल 5 मिनट के लिए ढ़क दें.

फिर पहले से शैंपू से धुले बाल में ये पेस्ट लगाएं. पेस्ट में सरसों का तेल भी 2 चम्मच मिक्स कर लें.

इससे बालों और स्मूद और कलर भी पक्का चढ़ेगा. बस 1 घंटे रखने के बाद सादे पानी से मेहंदी का पेस्ट धो दें.

याद रखें कलर पक्का हो इसके लिए 3 दिन बाद ही शैंपू करें,