Aug 21, 2024, 08:58 PM IST

हमेशा रहना है पॉजिटिव, तो जरूर मानें सुधा मूर्ति की ये बातें

Smita Mugdha

हम सबकी जिंदगी में मुश्किल वक्त आता है और बहुत से लोग इस दौरान काफी निराश हो जाते हैं. 

लाइफ के उतार-चढ़ाव के बीच भी अगर हमेशा खुश और संतुष्ट रहना है, तो कुछ आदतें बहुत काम आ सकती हैं. 

सोशल आंत्रप्रेन्योर और समाजसेवी सुधा मूर्ति के बताए लाइफ टिप्स इस लिहाज से आपके लिए बहुत काम आ सकता है. 

सफलता हो या फिर असफलता, हर परिस्थिति में आत्ममंथन करना चाहिए और अपना ईमानदारी से आकलन करना चाहिए.

सुधा मूर्ति कहती हैं कि रिश्ते हो या आपकी नौकरी या कोई भी काम ईमानदारी इसे खुशहाल और मजबूत बनाने की नींव है.

सुधा मूर्ति का मानना है कि अपने जीवन के हर उतार-चढ़ाव के बारे में परिवार से बात करनी चाहिए क्योंकि फैमिली बहुत बड़ी ताकत बन सकती है.

समाज सेविका सुधा मूर्ति बच्चों को पॉजिटिविटी का केंद्र मानती हैं. बच्चों के साथ वक्त बिताना हर थेरेपी से ज्यादा कारगर है.

मुश्किल हालत में भी पॉजिटिव रहने के लिए ब्लेम गेम और ओवरथिंकिंग से बचने की सलाह सुधा मूर्ति देती हैं.

अगर हम चीजों को देखने का अपना नजरिया बदल लें, तो खुश और पॉजिटिव रहना इतना मुश्किल नहीं है.