Oct 14, 2024, 10:36 PM IST

Indore Special: इस साड़ी के पल्लू पर दिल लुटाती हैं महिलाएं, इंदौर की है शान

Meena Prajapati

मध्य प्रदेश की व्यावसायिक राजधानी इंदौर को 'मिनी मुंबई' भी कहा जाता है. यहां का खानपान अनोखा है.  

इंदौर केवल स्वच्छता में ही अच्छे अंक प्राप्त नहीं करता है बल्कि यहां की साड़ियां भी खूब फेमस हैं. 

इंदौर के बाजारों में कपड़ों से लेकर किताबें तक बड़े ही किफायते दामों में मिल जाती हैं.

इंदौर में मिलने वाली माहेश्वरी साड़ी पूरे देश में प्रसिद्ध है. 

नमर्दा नदी के तट पर बसा प्राचीन माहेश्वर शहर अपनी सदियों पुरानी बुनाई परंपरा के लिए प्रसिद्ध है. 

माहेश्वरी साड़ी को बनाने के लिए रानी अहिल्याबाई होल्कर ने सूरत और माण्डू से बुनकर बुलाए थे. 

इन साड़ियों पर फूल, दीपक, चमेली, हंस आदि के चित्र महिलाओं को खूब लुभाते हैं. 

माहेश्वरी साड़ी के पल्लू पर डिजाइन और रंग महिलाओं को खूब पसंद आते हैं. 

इस साड़ी में इस्तेमाल मैजेंटा, गुलाबी, हरा, हल्का बैंगनी और मैरून जैसे चमकीले रंग आकर्षण का केंद्र होते हैं.