Oct 14, 2024, 06:36 PM IST

आपके शहर में कब निकलेगा करवा चौथ का चांद, जानें लखनऊ, दिल्ली का मून टाइम

Meena Prajapati

भारतीय परंपरा में करवा चौथ को खास मान्यता प्राप्त है. यह दिन भारतीय पति-पत्नी के लिए किसी त्योहार से कम नहीं होता. 

पत्नी पति की लंबी उम्र के लिए 'निर्जला' व्रत रखती है. हालांकि, अब करवा चौथ भी ट्रेंडी हो गया और अब पत्नियों के लिए भूखा रहना पतियों ने भी शुरू कर दिया है. 

कुछ-कुछ केसेज में देखा जाता है कि कभी-कभी पति भी अपनी पत्नी के प्रति प्यार जताने के लिए उनके लिए करवा चौथ रहता है. 

करवा चौथ केवल भूखे रहकर कैलोरी बर्न करने का नहीं बल्कि एक दूसरे के प्रति, प्यार, सम्मान दिखाने का भी दिन है. करवा चौथ बिना चांद के दीदार पूरा नहीं होता. 

पंचांग के अनुसार साल 2024 में करवा चौथ 20 अक्टूबर को है. कार्तिक माह की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि 20 अक्टूबर 2024 को शाम 06 बजकर 46 मिनट पर शुरू होगी. चतुर्थी तिथि का समापन- 21 अक्टूबर 2024 को शाम 04 बजकर 16 मिनट पर होगा.  

लखनऊ में चांद निकलने का समय रात 7:14 बजे का है और नई दिल्ली में चांद रात 8:15 बजे निकलेगा. 

आपके शहर में कब निकलेगा चांद

चंडीगढ़ में चांद रात 7:54 बजे निकलेगा और गुरुग्राम में चांद रात 8:16 बजे निकलेगा

चंडीगढ़ और गुरुग्राम

फरीदाबाद में चांद रात 8:04 बजे निकलेगा और गाज़ियाबाद में चांद निकलने का समय रात 8:11 बजे का है. 

फरीदाबाद और गाजियाबाद

Disclaimer : यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं/ जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.