Jun 30, 2024, 11:04 AM IST

 इस देश में नंगे पैर स्कूल क्योंं भेजे जाते हैं बच्चे?

Kuldeep Panwar

हमारे देश में किसी का नंगे पैर घूमना गरीबी की निशानी माना जाता है, पर दूसरे देशों में ऐसा नहीं है. कई जगह नंगे पैर घूमना अच्छा माना जाता है.

एक देश ऐसा भी है, जहां लोग सड़कों पर नंगे पैर घूमना सेहत के लिए अच्छा मानते हैं. यहां स्कूल तक में बच्चों को नंगे पैर भेजा जाता है.

यह देश न्यूजीलैंड है, जहां लोग अपनी रोजमर्रा के कामकाज निपटाने के लिए सड़कों पर नंगे पैर घूमते हैं और बच्चे नंगे पैर स्कूल जाते हैं.

न्यूजीलैंड में नंगे पैर चलना किसी पौरोणिक रीति-रिवाज का हिस्सा नहीं है, बल्कि वहां के लोगों का मानना है कि इससे हेल्थ ठीक रहती है.

न्यूजीलैंड में नंगे पैर घूमने का चलन इतना ज्यादा है कि बाजार में ही नहीं बल्कि बड़े-बड़े मॉल्स से लेकर क्लब आदि में भी लोग नंगे पैर दिख सकते हैं.

नंगे पैर घूमने वाले लोग अपने इस काम को लोकल कल्चर से जोड़ते हैं. उनका तर्क है कि इससे लोग देशी तरीकों के बारे में जागरूक होते हैं.

न्यूजीलैंड में नंगे पैर घूमना फैशन ट्रेंड जैसा हो गया है, जो आपको हर जगह, हर इलाके में और हर शहर में बड़े पैमाने पर दिखाई दे सकता है.

न्यूजीलैंड ही नहीं उसके पड़ोसी देश ऑस्ट्रेलिया में भी यह कल्चर धीरे-धीरे फैल रहा है. न्यूजीलैंड के करीब वाले ऑस्ट्रेलियाई इलाकों में भी नंगे पैर घूमते लोग दिख जाते हैं.