Oct 1, 2024, 05:49 PM IST

क्या सचमुच अंधा होता है प्यार? जानें Jaya Kishori ने क्या कहा

Aman Maheshwari

जया किशोरी मशहूर कथावाचक और मोटिवेशनल स्पीकर हैं. वह कथा करती है इसके साथ ही अपने विचारों से लोगों को प्रेरित करती है.

वह धर्म से जुड़ी बातों के साथ ही जीवन से जुड़ी बातों के बारे में भी लोगों को ज्ञान देती हैं. वह अक्सर रिश्तों और प्यार के बारे में बात करती हैं.

प्यार के बारे में जया किशोरी ने अपने विचार बताए हैं. उन्होंने क्या प्यार अंधा होता है इस बारे में बताया है.

जया किशोरी का मानना है कि, प्यार अंधा नहीं होता है. वह कहती है प्यार नहीं लेकिन, मोह अंधा होता है.

इसके लिए जया किशोरी ने महाभारत का उदाहरण देकर समझाया. जया किशोरी ने कहा कि, लोग कहते है प्यार अंधा होता है यह गलत वाक्य है.

जब आपको किसी से मोह हो जाता है तो आप अंधे हो जाते हैं.  धृतराष्ट्र को अपने बेटे से प्रेम नहीं था मोह था.

इसी मोह के चक्कर में उसने अपना ही वंश खत्म कर दिया. अगर उसे बेटे से प्यार होता तो उसे सही रास्ते पर ले आता.