Sep 18, 2024, 12:42 AM IST

घर में ये पौधा लगाने पर होती है पैसे की बारिश

Kuldeep Panwar

घर में पेड़-पौधे लगाने का यदि आपको शौक है तो जान लीजिए वास्तु शास्त्र में कुछ पौधों का खास महत्व बताया गया है, जो घर के लिए शुभ होते हैं.

हम घर का हर कोना वास्तु शास्त्र के हिसाब से सजाते हैं, उसी तरह पौधे भी वास्तु से चुनने चाहिए, क्योंकि इनका जीवन पर अहम प्रभाव होता है.

हम ऐसे पौधे के बारे में बता रहे हैं, जिसे घर में लगाने का मतलब लक्ष्मी माता को आमंत्रित करना होता है यानी घर में पैसों की बारिश होने लगती है.

यह पौधा कनेर का होता है, जिसे हिंदू धर्म में पूजा-पाठ के लिहाज से भी बेहद शुभ माना गया है. इसके फूल देखने में भी सुंदर होते हैं.

वैसे तो सही नक्षत्र और सही दिशा में किसी भी रंग के कनेर के फूल लगा लिए जाएं तो वे आपकी सुख-समृद्धि बढ़ाते हैं, लेकिन सफेद रंग की खास अहमियत है.

सफेद रंग का कनेर माता लक्ष्मी को बेहद प्रिय है. इसे घर में जगह देने से लक्ष्मी माता का आगमन होता है और उनका स्थायी निवास भी होता है.

पीला कनेर का फूल माता लक्ष्मी के पति भगवान विष्णु का है. इसे घर में जगह देने से विष्णु का वास होता है, जिससे आपका धन दोगुना हो जाता है.

लाल कनेर को माता दुर्गा का पुष्प माना गया है. इसे माता की पूजा करते समय उन्हें अर्पित करना चाहिए. इससे माता प्रसन्न हो जाती हैं.

कनेर का पौधा हमेशा घर की उत्तरी या उत्तर-पूर्वी दिशा में ही लगाना चाहिए. इससे घर में पॉजिटिव एनर्जी का प्रवाह वास्तु में माना गया है.

कनेर के फूल में औषधीय गुण होते हैं. इससे सूजन, घाव व दिल की दवाई तैयार होती है. इसे पीसकर घाव के चारों तरफ लगाने से आराम मिलता है.

यदि आपकी कुंडली में मंगल दोष है तो आपको घर में कनेर का पौधा अवश्य लगाना चाहिए. इसमें रोजाना जल अर्पित करने से मंगल दोष दूर होता है.

DISCLAIMER: यह पूरी जानकारी सामाजिक और धार्मिक मान्यताओं व आस्थाओं पर आधारित है. इसकी सत्यता की पुष्टि DNA Hindi नहीं करता है.