Sep 8, 2024, 10:59 PM IST

अपने दांतों की शेप से जानें अपना पर्सनैलिटी टाइप

Meena Prajapati

व्यक्तित्व परीक्षण के कई तरीके होते हैं, लेकिन यहां हम आपको बता रहे हैं कि आपके दांतों की शेप आपकी पर्सनैलिटी टाइप के बारे में बताती है. 

ज्योतिष में कुंडली के आधार पर भविष्य, भूत, वर्तमान देखा जाता है उसी तरह से सामुद्रिक शास्त्र से शरीर के अंगों की बनावट के आधार पर विश्लेषण किया जाता है.

अगर आपके दांतों का आकार चौकोर है तो ऐसे लोग अपने हर काम में निपुण, गंभीर, परिपक्व और अनुभवी होते हैं.

चौकोर दांत

अंडाकार आकार के दांत वाले लोगों का व्यक्तित्व प्रभावशाली होता है. इनकी दोस्तियों लोगों से जल्दी हो जाती हैं.

अंडाकार शेप

ऐसे लोग जिनके दांत नुकीले होते हैं वे मर्दाना, मजबूत और आक्रामक माने जाते हैं. 

नुकीले दांत

जिन लोगों के दांत आयाताकार के होते हैं वे लक्ष्यों को पाने के लिए उत्साही और जीवन के प्रति सकरात्मक होते हैं.

आयताकार दांत

जिन लोगों के दांत छोटे और पतले होते हैं वे अधिक संवेदनशील और समझदार होते हैं.

छोटे और पतले दांत

ऐसे लोग जिनके दांत सीधे और एक लाइन में नहीं होते हैं. ऊपर-नीचे होते हैं. वे लोग ईमानदार और सच्चे होते हैं.

असमान दांत

माना जाता है कि ऐसे लोग स्वभाव में शांत और सुलझे हुए होते हैं.

छोटे और गोल दांत