Jun 12, 2023, 08:30 PM IST

बीमारियों को जड़ से खत्म कर देता है गधी का दूध, 1 लीटर की इतनी है कीमत

Manish Kumar

अगर आप किसी को गधा या गधी कह दे तो वह बुरा मान जाता है और इस बात पर शायद आपसे लड़ने भी लग जाए. 

आज हम आपको गधों की ऐसी नस्ल के बारें में बताने वाले हैं जिसका दूध कई बीमारियों को जड़ से खत्म कर देता है.

हलारी नस्ल की गधी के दूध में एंटी-एजिंग, एंटि-ऑक्सिडेंट और रीजेनेरेटिंग कंपाउंड्स होते हैं जो त्वचा को पोषण देने के अलावा उसे मुलायम बनाने में काम आते हैं.

इन गधी के दूध का स्वाद मां के दूध जैसा ही होता है. इसमें लैक्टॉज़, विटामिन ए, बी-1, बी-2, बी-6, विटामिन डी और विटामिन ई भी होता है.

आज के समय में गधी के दूध से बने साबुन, क्रीम, मॉश्चराइज़र की बाज़ार में बहुत मांग है. भारत में आज कई महिलाएं गधी के दूध के बने स्किन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं.

भारत ही नहीं यूरोप में भी कई महिलाएं गधी के दूध को अपने बच्चों को पिलाने में इस्तेमाल करती है.

गधी के एक लीटर दूध की कीमत भारतीय बाजार में 5000 से लेकर 7000 रूपये तक है.