दिल्ली-एनसीआर में बाढ़ से इन 7 वायरल इंफेक्शन का खतरा बढ़ा
Ritu Singh
दिल्ली-एनसीआर में बाढ़ और बरसाती पानी से 5 तरह के इंफेक्शन और बीमारियों का खतरा बढ़ गया है.
डायरिया-गदें पानी और खानपान से लूज मोशन का होना जो जानलेवा बन जाता है खासकर बच्चों में.
डेंगू-मलेरिया- चिकनगुनिया- ये तीनों ही, पानी में पैदा होने वाले मच्छरों से होते है. डेंगू-चिकनगुनिया में प्लेटलेट्स कम होना, हीमोग्लोबिन बढ़ना, बुखार, शरीर पर दाने दिखते हैं.
अमीबियासिस-दस्त, पेट दर्द और बुखार के साथ ये संक्रमण होता है.
हेपेटाइटिस ए- ये वायरल संक्रमण दूषित पानी या भोजन से होता है. इसमें बुखार, मतली, उल्टी और पीलिया हो सकता है.
टाइफाइड- ये बुखार एक जीवाणु संक्रमण है जो दूषित पानी या भोजन के सेवन से होता है. इसमें बुखार, सिरदर्द, पेट दर्द और दस्त होने लगते हैं.