May 31, 2023, 02:55 PM IST

दुनिया के 7 सबसे महंगे फल, जिन्हें चखने के लिए करनी पड़ेगी जेब ढीली

Manish Kumar

दुनिया के सबसे महंगे फलों में पहले नंबर पर आता है मियाज़ाकी आम जिसकी कीमत 2.7 लाख रूपये किलो है.

White Jewel Strawberry भी दुनिया के सबसे महंगे फलों में से एक है. इस जापानी फ्रूट के एक पीस के लिए आपको 800 -1000 रूपये खर्च करने पड़ेंगे.

जापान के सेकाई-इची सेब दुनिया में मिलने वाले महंगे सेबों में से एक है. एक सेब को खाने के लिए आपको 1500-1600 रूपये खर्च करने पड़ सकते हैं.

चीन के एक किसान ने बुद्ध प्रतिमा रूपी नाशपाती उगाने में सफलता पाई. इस एक नाशपाती के लिए आपको 500-600 रूपये खर्च करने पड़ेंगे.

जापान के युबारी का खरबूज या युबारी किंग मेलन दुनिया के सबसे महंगे खरबूजों में से एक है. इस एक खरबूज की कीमत 50-70 हजार रूपये तक है.

Square Watermelon भी दुनिया के महंगे फलों की लिस्ट में शामिल है. इस एक तरबूज की कीमत करीब 80 हजार से लेकर 2 लाख तक है. तरबूज की कीमत तरबूज के आकार और वजन पर निर्भर करती है.

Dekopon Citrus, जिसे चीनी संतरे के नाम से भी जाना जाता है दुनिया के सबसे बड़े आकार और महंगे संतरों में से एक है. इन 6 पीस के संतरों के पैक की कीमत करीब 50-60 हजार रूपये है.