May 19, 2023, 11:17 AM IST

नोएडा की सबसे डरावनी जगहें, कहीं सुनाई देती हैं चीख तो कहीं टपकता है खून

Ritu Singh

आज आपको नोएडा की कुछ ऐसी ही जगहों के बारे में बता रहे हैं जहां जाने से हर कोई मना करता है क्योंकि ये हॉटेड प्लेस मानी गई हैं,

नोएडा सेक्टर 60 में स्थित एक शू फैक्ट्री में आग लगने से करीब 200 महिलाएं और बच्चों की मौत हो गई थी. उसके बाद से ये बिल्डिंग काफी समय तक खाली रही और बाद में आईएनरजाइजर कंपनी ने खरीद लिया. आईएनरजाइजर ने इस बिल्डिंग को फिर बनवाने के बाद यहां कंपनी ने अपना ऑफिस खोल दिया. यहां काम करने वाले कई लोगों का कहना है कि यहां अभी भी दूसरी मंजिल पर औरतों और बच्चों के जोर-जोर से चिल्लाने और रोने की आवाजें आती हैं.

हिंडन नदी में आत्महत्या करने वालों की आत्माओं के भटकने की बात की जाती है.लोगों का कहना है कि सूरज डूबने के बाद से लोगों को नदी के पास जाने या दुकान आदि लगाने से मना किया जाता है.

नोएडा के सेक्टर 31 के निठारी गांव साल 2006 मे मासूम बच्चों और महिलाओं  की हत्याएं हुई थीं. लोगों का कहना है इस इलाके में कई अनहोसी घटनाएं रात में होती हैं

नोएडा के सेक्टर 25 स्थित एल -32 को आरुषि और हेमराज मर्डर केस को बंद कर दिया गया है. इस फ्लैट के आसपास रहने वाले लोगों का कहना है कि यहां काम करने वाले लोग अभी भी इस इमारत की छत पर जाने से डरते हैं. कई लोगों ने रात में छत पर किसी को देखने की बात करते हैं.

​नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर होने वाले हादसों को लेकर भी कहा जाता है कि इस वे पर अचानक एक लड़की  रोड क्रॉस करते नजर आती है और जब तक वह गाड़ी रोकते तब तक लड़की गाड़ी से टकरा जाती. लेकिन आस-पास या पीछे देखने पर वहां कोई नहीं होता.

नोएडा के सेक्टर 16 मेट्रो स्टेशन के बारे में काफी डरावनी बातें सुनने को मिली हैं. कई लोगों का कहना है कि मेट्रो स्टेशन कई बार उनको अचानक से फुसफुसाने की आवाज सुनाई देती है. वहीं कुछ लोगों ने शिकायत की है कि आते-जाते किसी ने उन्हें छूने की कोशिश की है और यहां उन्होंने किसी के चलने की आहट को अनुभव किया है.