Jun 13, 2023, 03:58 PM IST
पर्यटन और व्यापार किसी भी देश की अर्थव्यवस्था के लिए रीड की हड्डी का काम करते हैं. व्यापार के जरिए हम अपने देश का सामान दूसरे देश में भेज पाते हैं और दूसरे देश का समान अपने देश में ला पाते हैं.
वहीं पर्यटन की वजह से दुनिया भर में आप अपने देश की खूबसूरती, संस्कृति और बाकी चीजों को सामने रख पाने में सक्षम होते हैं.
एक देश से किसी दूसरे देश में जाने के लिए सबसे पहले जो हमारे मन में विचार आता है वह आता है फ्लाइट का. क्या आप जानते हैं दुनिया में कुछ ऐसे भी देश है जहां एयरपोर्ट का नामोनिशान तक नहीं है.
इन देशों की लिस्ट में सबसे पहले आता है वेटिकन सिटी. यह दुनिया का सबसे छोटा देश है जोकि 109 एकड़ में फैला हुआ है. यहां आने के लिए रोम के लियोनार्डो द विंची फिमिसिनो हवाई अड्डे के लिए टिकट बुक करनी पड़ती है, वहां से ये जगह करीब 18.5 मील दूर है.
फ्रांस और भूमध्य सागर से गिरा मोनाको दुनिया का दूसरा सबसे छोटा देश है यह मशहूर फॉर्मूला वन रेस में से एक मोनाको ग्रैंड प्रिक्स की मेजबानी करता है. यहां आने के लिए फ्रांस के इस कोटे डी'ज़ूर हवाई अड्डे पर उतरने के बाद 1 घंटे के लिए नाव या कार की सवारी करनी होगी
दुनिया का पांचवा सबसे छोटा देश और बेहद खूबसूरत और अमीर 'सेन मारिनो' में भी हवाई अड्डा नहीं है. यहां आने के लिए आपको मशहूर फेडेरिको फेलिनी इंटरनेशनल हवाई अड्डे के लिए टिकट बुक करनी पड़ती है और वहां से यह जगह करीब 9 मील की दूरी पर है.
ऑस्ट्रिया और जर्मनी की सीमा से घिरा हुआ लिकटेंस्टाइन देश में भी एयरपोर्ट नहीं है. यहां आने के लिए आपको स्विट्जरलैंड के सेंट गैलेन-अलटेनरहिन के लिए टिकट बुक करनी होगी उसके बाद वहां से कार या ट्रेन के जरिए यहां पहुंचा जा सकता है.
स्पेन और फ्रांस की सीमा पर स्थित अंडोरा Pyrenees पर्वत श्रृंखला से घिरा है यहां अधिकतर लोग माउंटेनियरिंग के लिए आते हैं. स्पेन और फ्रांस में एंडोरा के तीन घंटे के भीतर पांच हवाई अड्डे हैं. जिनमें से किसी भी एक एयरपोर्ट के जरिए आप यहां आ सकते हैं.