Jun 19, 2023, 07:18 PM IST

Cobra को कच्चा खा जाता है ये 1 फीट का जानवर

Subhesh Sharma

कोबरा के जहर की एक बूंद भी कई लोगों की जान ले सकती है

एशिया और अफ्रीका में पाए जाने वाले कोबरा की गिनती दुनिया के सबसे जहरीले सांपों में होती है

साथ ही साथ जब ये फन फैलाता है तो बड़ो बड़ों की हवा टाइट हो जाती है

लेकिन क्या आप जानते हैं इस धरती पर एक ऐसा भी जानवर है जो कोबरा से बिलकुल नहीं डरता

कोबरा समेत अन्य सांपों का शिकार करने वाले इस जानवर का नाम है मीरकैट (Meerkat)

मीरकैट को एक तरह का 'वरदान' प्राप्त है कि उस पर कुछ खास तरह के खतरनाक जहर का असर नहीं था

इसमें से एक जहर वो भी है जो कोबरा के विशदंतों से निकलता है

इसके साथ ही एक खास बात और भी है कि मीरकैट, नेवले की प्रजाति के होते हैं और नेवले पर भी सांप के जहर का असर नहीं होता

मीरकैट कोबरा के साथ जहरीले बिच्छू को भी निवाला बनाते हैं 

मीरकैट का वजन आधे से एक किलो के बीच होता है और इनकी लंबाई एक से डेढ़ फीट के बीच ही होती है