Jul 12, 2024, 09:59 AM IST

इस हिल स्टेशन को कहते हैं 'बादलों का घर', मानसून में जरूर करें एक्सप्लोर

Aman Maheshwari

भारत में घूमने-फिरने के शौकीन लोगों की की कोई कमी नहीं है. ठीक वैसे ही घूमने के लिए जगहों की भी यहां कमी नहीं है.

समुद्र किनारे सुकून के पल बिताने हो या पहाड़ों में एडवेंचर एक्टिविटी करनी हो. आपको इसके लिए देश से बाहर जाने की जरूरत नहीं है.

आज हम आपको एक हिल स्टेशन के बारे में बताने वाले हैं जो अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है. इसे बादलों का घर भी कहा जाता है.

यह हिल स्टेशन मेघालय में है. मेघालय को बादलों का घर कहा जाता है. यहां की राजधानी शिलांग काफी खूबसूरत जगह है.

भारत में कई सारे हिल स्टेशन हैं शिलांग इन्हीं खूबसूरत जगहों में से एक है. यहां आप पहाड़ों के बीच प्रकृति के खूबसूरत नजारे देख सकते हैं.

शिलांग में कई सारे खूबसूरत झरने हैं जो हरे-भरे घने जंगलों से घिरे हुए हैं. यहां पर आपको बहुत मजा आएगा.

शिलांग में आपको झरनों के साथ ही झील और कई सारी चीजें देखने को मिलेंगी. आप इस मानसून इस जगह को एक्सप्लोर कर सकते हैं.