Sep 20, 2024, 01:30 AM IST

पुरुष या महिला में किसे जल्दी चढ़ती है शराब

Kuldeep Panwar

आधुनिक समाज में पुरुष ही नहीं महिलाओं में भी शराब पीने का चलन बढ़ता जा रहा है. पार्टियों में महिलाओं का शराब पीना अब आम बात है.

शराब पीने पर नशा चढ़ता है, ये बात तो सब जानते हैं. लेकिन पुरुष या महिला में से किसे जल्दी नशा होता है, ये बात चलिए हम बताते हैं.

वैज्ञानिकों का मानना है कि पुरुषों के मुकाबले महिलाएं शराब के नशे में जल्दी सुरुर में आ जाती हैं यानी उन्हें नशा जल्दी चढ़ जाता है.

वैज्ञानिकों ने इसका कारण महिला-पुरुष के शारीरिक अंतर को बताया है, जिससे दोनों के अल्कोहल मेटाबॉलिज्म में भी फर्क होता है.

अल्कोहल मेटाबॉलिज्म शरीर की शराब को पचाने की क्षमता को कहते हैं, जो पुरुषों के मुकाबले महिलाओं में थोड़ा कम मानी जाती है.

दरअसल किसी भी इंसान का अल्कोहल मेटाबॉलिज्म यानी वह कितनी शराब पचा पाएगा, ये शरीर के अंदर मौजूद एक एंजाइम से तय होता है.

अल्कोहल डिहाइड्रोजनेज यानी ADH कहलाने वाले इस एंजाइम की मात्रा आपके शरीर में जितनी ज्यादा होगी, शराब का अवशोषण उतना कम होगा.

पुरुषों के शरीर में ADH महिलाओं के मुकाबले ज्यादा होता है, जिससे उनका शरीर महिलाओं से 30% कम शराब अवशोषित करता है.

वैज्ञानिक रिसर्च में आया है कि कुछ अपवाद छोड़कर आमतौर पर महिलाओं के पेट में ADH नहीं होता है, जिससे उन्हें नशा ज्यादा होता है.

ADH की गैरमौजूदगी के कारण महिलाओं के खून में शराब आसानी से और पुरुषों के मुकाबले ज्यादा मात्रा में मिल जाती है.