Jul 13, 2024, 10:13 AM IST

Dengue से बचना है तो घर में लगाएं ये पौधे

Abhay Sharma

बरसात का मौसम खुशनुमा तो लगता है, लेकिन इस मौसम में डेंगू जैसी बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है, जिससे बचाव करना बेहद जरूरी है. 

ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे पौधों के बारे में बता रहे हैं, जो आपके घर के आस-पास डेंगू के मच्छरों को पनपने नहीं देंगे. 

डेंगू वाले मच्छर से बचाव के साथ अगर आपको बरसाती कीड़े मकोड़े से भी छुटकारा चाहिए तो घर में सिट्रोनेला के पौधे लगा सकते हैं. 

लेमन ग्रास की खुशबू और इसमें मौजूद जेरेनियम और सिट्रल नाम के 2 एक्टिव रसायनों की वजह से भी मच्छर दूर भागते हैं. 

 लैवेंडर का पौधा मच्छरों के लिए दुश्मन के जैसा है. बता दें कि कई मॉस्किटो रेपेलेंट्स में भी लैवेंडर ऑयल मिलाया जाता है.

लेमन बाम के पौधे से नींबू और लहसुन जैसी खुशबू आती है और इस वजह से घर में ये पौधा लगाने से मच्छर कोसों दूर भागते हैं. 

रोजमेरी के पौधे को प्राकृतिक मॉस्किटो रेपेलेंट्स के रूप में देखा जाता है. आप मच्छरों को दूर रखने के लिए यह पौधा घर में लगा सकते हैं. 

इसके अलावा घर से मच्छरों को दूर रखने कि लिए आप गेंदा, तुलसी जैसे अन्य कई पौधों को भी घर में लगा सकते हैं.