May 25, 2023, 12:36 AM IST

ये है दुनिया की सबसे महंगी चाय, करोड़ों में है इसकी कीमत

Manish Kumar

देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी चाय के शौकीन भरे पड़े हैं. भारत में अधिकतर लोग अपने दिन की शुरुआत चाय की चुस्की के साथ करते हैं.

अक्सर होटल, रेस्तरां में 50 से लेकर 500, 1000 रूपये तक में चाय का एक कप बेचा जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कुछ चाय ऐसी भी हैं जिनकी कीमत हजारों-लाखों में नहीं बल्कि करोड़ों रूपये में है.

आज हम आपको दुनिया की सबसे महंगी चाय के बारे में बताएंगे जिसकी कीमत करोड़ों रूपये में हैं.

चीन में मिलने वाली डा हॉन्ग पाओ (Da Hong Pao Tea) दुनिया में मिलने वाली सबसे महंगी चाय है.

1 किलोग्राम डा हॉन्ग पाओ चाय (Da Hong Pao Tea) की कीमत करीब 8.5 करोड़ रूपये है.

डा हॉन्ग पाओ चाय (Da Hong Pao Tea) फ़ुज़ियान प्रांत में चीन के वूई पहाड़ों में उगाई जाती है. इसमें से ऑर्किड फ्लावर जैसी खुशबू आती है और इसका स्वाद जुबान पर लंबे समय तक रहता है.

ड्राई डा हॉन्ग पाओ चाय,  भूरे रंग की कसकर बंधी हुई रस्सियों या थोड़ी मुड़ी हुई पट्टियों के आकार जैसी होती है.

स्थानीय चीनी कहानियों के अनुसार, एक सम्राट की मां एक रहस्यमयी बीमारी से झूझती हुई वूई पर्वत आई. वहां मौजूद चार विशेष चाय की झाड़ियों से बनी चाय पीने के बाद वह ठीक हो गई.

अपना आभार व्यक्त करते हुए सम्राट ने उन पौधों की रक्षा के लिए लाल वस्त्र भेंट किए और तभी से डा हॉन्ग पाओ (Da Hong Pao) को मदर्स ट्री के नाम से भी जाना जाने लगा.