Aug 22, 2024, 08:21 AM IST

हरम में खूबसूरत राजकुमारियों की शादी क्यों नहीं करते थे मुगल बादशाह

Nitin Sharma

मुगलों ने भारत पर करीब 300 सालों तक राज किया था. 

मुगलकाल के बीच कई अय्याश और अधर्मी बादशाह हुए, जिन्होंने महिलाओं पर अत्याचार किये थे. 

मुगलकाल में बादशाहों द्वारा हरम बनाये जाते थे. इनमें 5000 हजार से ज्यादा महिलाएं होती थीं. इनमें रानियों से लेकर दासियां और सेविकाएं शामिल थीं. 

यहां मुगलों की बेटियां भी होती थी, जिन्हें शहजादी कहा जाता था.

लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि बादशाह मुगल हरम में मौजूद अपनी शहजादियों की शादी नहीं करते थे.

मुगल अपनी जवान बेटियों को भी हरम में ही रखते थे. 

वहीं जवान बेटियों की शादी न करने के पीछे की वजह मुगल शासक उत्तराधिकार के युद्ध से बचना था.

मुगल बादशाह युद्ध से बचने के लिए ही शहजादियों की शादी नहीं करते थे.