मुकेश अंबानी के बेटे की प्री-वेडिंग में मेहमानों के लिए जारी हुआ ये नियम
Ritu Singh
फोर्ब्स के अनुसार 114 बिलियन डॉलर की संपत्ति के मालिक और एशिया के सबसे अमीर भारतीय समूह रिलायंस के प्रमुख मुकेश अंबानी के बेटे अनंत की प्री-वेडिंग चर्चा में है.
बिजनेस टाइकून और मशहूर हस्तियों के लिए चार्टर जेट गुजरात में रिलायंस की मुख्य तेल रिफाइनरी के पास जामनगर में एक टाउनशिप में ले जा रहा है.
1 से 3 मार्च तक जामनगर में अनंत अंबानी की प्री वेडिंग सेलिब्रेशन का आगाज हो चुका है.
इस वेडिंग में शामिल होने से लिए मेहमानों को कुछ नियमों या ये कहें कुछ बातों को मानना होगा.
रॉयटर्स के अनुसार मेहमानों को जामनगर में एक पशु बचाव केंद्र का दौरा करने की भी संभावना है. यहां 2000 से ज्यादा जानवर हैं .
और दौरे के लिए ड्रेस कोड 'जंगल फीवर' है. इस ड्रेस कोड में मेहमानों को जानवरों के प्रिंट वाले कपड़े पहनने के लिए कहा गया है.
हमानों को पहले से ही कुछ निर्देश दिए गए हैं. इसमें कहा गया है कि हेयर स्टाइलिंग, मेकअप आर्टिस्ट और भारतीय परिधान 'पहले आओ पहले' आधार पर उपलब्ध होंगे.
अंबानी परिवार नई दिल्ली और मुंबई से मेहमानों के लिए चार्टर उड़ानें भी उपलब्ध करा रहा है. लेकिन इसके लिए भी नियम है.
नियम के अनुसार मेहमानों को दो बड़े बैग या तीन सूटकेस का सीमित सामान ले जाने के लिए कहा है.
रॉयटर्स के अनुसार मेहमानों को जारी दस्तावेज़ में कहा गया है कि अगर अतिरिक्त सामान है तो इसकी गारंटी नहीं है कि विमान उन्हें जामनगर तक ले आए.
बता दें कि शुक्रवार को क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी, ड्वेन ब्रावो और बीपी के सीईओ मरे औचिनक्लॉस जामनगर पहुंच चुके हैं.
इसके अलावा, ब्लैकरॉक के सह-संस्थापक लैरी फिंक, अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई, कनाडा के पूर्व प्रधान मंत्री स्टीफन हार्पर, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधान मंत्री केविन रुड और इवांका ट्रम्प के भी समारोह में शामिल होने की संभावना है.