Jul 10, 2024, 11:38 AM IST

चेहरे पर लगाएं गुलाब जल और मुल्तानी मिट्टी का Face Pack, मिलेगें कई फायदे

Aman Maheshwari

स्किन पर गुलाब जल और मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक लगाेन से आप कई समस्याओं को दूर कर सकते हैं. इससे डेड स्किन सेल्स दूर होती हैं.

धूप के कारण हुई टैनिंग को दूर करने के लिए भी यह कारगर नुस्खा है. इससे चेहरे पर निखार आता है.

अगर आपके चेहरे पर पिंपल्स हो रहे हैं तो भी आप गुलाब जल में मिक्स करके मुल्तानी मिट्टी लगा सकते हैं. यह पिंपल्स को दूर करती है.

ग्लोइंग स्किन के लिए भी यह अच्छा उपाय है. इसमें मौजूद गुण स्किन का ग्लो बढ़ाते हैं.

इन सभी के साथ ही उम्र के निशानों को कम करने में भी यह कारगर है. झुर्रियों को कम करने में आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.

इसे बनाने के लिए एक कटोरी में दो चम्मच मुल्तानी मिट्टी पाउडर लें और उसमें बराबर मात्रा में गुलाब जल मिक्स कर लें. इसका पेस्ट चेहरे पर लगाएं.

Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है. इस पर अमल करने से पहले विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लें.